गुना । कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिले की बमोरी तहसील के ग्राम सूजाखेडी एवं आरोन तहसील के ग्राम भौंरा में 27 जून 2019 को विकास खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आयोजित होने वाले शिविर में जनसमस्याओं का समाधान यथासंभव उसी दिन करने तथा शिविर में शासन की समस्त हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रदर्शनी, सूचना, शिक्षा प्रसार तथा जन स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य परीक्षण आदि की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी सर्वसंबंधितों को दिए गए है।