नई दिल्ली । भारत की किफायती किराए में सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने जुलाई से मुंबई और दिल्ली से आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा कि वह मुंबई-रियाद-मुबई, मुंबई-ढाका-मुंबई, दिल्ली-ढाका-दिल्ली, दिल्ली-जेद्दा-दिल्ली मार्गों पर सीधी दैनिक उड़ान शुरू करेगी। स्पाइसजेट ने कहा कि वह इन मार्गों पर 168 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमानों का इस्तेमाल करेगी। स्पाइसजेट मुंबई को रियाद और ढाका तथा दिल्ली को ढाका और जेद्दा से जोड़ने वाली पहली बजट एयरलाइन है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्पाइसजेट का दसवां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा और यह पश्चिम एशिया के बाजार में उसका चौथा स्टेशन होगा।