विरोध करने पर यूवती को जडा चांटा, भाई के साथ की मारपीट
भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा अपने भाई के साथ जा रही यूवती के साथ बीती रात अशलील छेडछाड कर मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की पीडि़ता अपने भाई के साथ बाईक पर घर जा रही थी, इसी दोरान आरोपी ने उसका पीछा कर छेडछाड करने के साथ ही इसका विरोध करने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर घटना मे आगे की कार्यावही शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार गोतम नगर मे रहने वाली 24 वर्षीय यूवती प्लेटिनम प्लाजा मे स्थित एक स्पा सेंटर मे काम करती है। उस ने पुलिस को बताया की बीती रात करीब साढे बारह बजे वो अपने भाई के साथ काम के बाद बाईक से वापस घर जा रही थी। रास्ते मे भोपाल टॉकीज चौराहे पर टीला इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरशद जो वहॉ खडा था, उसकी नजर उसपर पढ गई। यूवती का कहना है की इसके बाद अरशद ने बाईक से उसका पीछा करना शुरु कर दिया ओर अशलील कमेंटस करने लगा। आरोपी की करतूत देखकर यूवती के भाई ने सिंधी कॉलोनी चोराहे पर गाडी को रोककर उसे समझाईश देते हुए ऐसा न करने की हिदायत दी। इसे लेकर बदमाश ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए यूवती का हाथ पकड लिया। जब यूवती ने इसका विरोध किया तब आरोपी ने उसे तमाचा मार दिया। अपनी बहन को छुडाने जब भाई आगे आया तब बदमाश अरशद ने उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी ओर धमकाते हुए फरार हो गया। बाद में पीर्डि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी अरशद के खिलाफ टीला थाने मे मारपीट, जुआ सटटा, सहित गोलीबारी के करीब पचास मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्जर कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।