भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के सुन्दरपुरा मोड के पास एक युवक अवैध शराब लेकर खड़ा हुआ था, जिसकी सूचना थाना प्रभारी को मिली तो दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचकर हिरासत में लिया गया और उसके पास से अवैध शराब की जब्ती की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम 7.15 बजे आरोपी संजीव पुत्र सरजू प्रसाद दौहरे निवासी मोरखी रौन क्षेत्र के सुन्दर पुरा मोड के पास अवैध शराब खपाने के फिराक में खड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोचकर हिरासत में लिया और उसके पास से 6 पेटी शराब कीमत 21 हजार रुपये की जब्ती की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।