मुरैना । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं छात्रों को पीटने की घटना से छात्र समुदाय और समाज में दहशत का माहौल है। विगत दिवस 24 जून को 7:30 बजे परिषद कार्यकर्ता स्मित धवन के घर पारिवारिक विवाद के कारण परिवार वालों को औद्योगिक थाना में बुलवाया गया था। स्थित धवन विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख कृष्णा डिंडोर जाति आदिवासी छात्र आईटीआई व अन्य छात्र जयश जाजोरिया जाति बैरवा छात्र विशाल पाल को लेकर थाने पहुंचे थाने में कांस्टेबल मेहताब सिंह ने बोला की थाने में तुम्हारा क्या काम, स्मित ने कहा ये सब मेरे दोस्त है इस पर मेहताब सिंह गाली-गलौज करने लगा और गाली देने से मना करने पर डण्डे से मारना शुरू कर दिया। इस पर एबीव्हीपी के जिला पदाधिकारी कृष्णा डिंडोर ने कार्यकर्ता हार्दिक मेहता को फोन कर घटना से अवगत कराया गया। हार्दिक मेहता ने सीएसपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी। सीएसपी ने कहा थाने में आ जाओ और आवेदन दे दो थाने में आने पर पदाधिकारी कृष्णा डिंडोर व छात्र जयश जाजोरिया, हार्दिक मेहता, विशाल पाल थाने में अंदर आये वहां स्थित 8 जवानों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना को लेकर अखिल भारतीय कार्यकर्ताआंð में आक्रोश व्याप्त है तथा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक सोनू शर्मा, सत्यम सोनी, अर्जुन घुरैया, सतेन्द्र सिकरवार, शिवम तोमर, मनीषा, लोकेन्द्र गौर, रिषभ तोमर, कृष्णा, पवन डण्डौता, विनायक शर्मा, कुलदीप कंषाना, रानू गुर्जर, राघवेन्द्र सिकरवार, हरेन्द्र भदौरिया आदि मौजूद थे।