मुंबई । दुनिया की सबसे बड़ी पेय उत्पाद निर्माता कंपनी कोका-कोला कैफे कॉफी डे या सीसीडी में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। कैफे कॉफी डे बीएसई पर सूचीबद्ध कॉफी डे एंटरप्रइजेज की सहायक कंपनी कॉफी डे ग्लोबल द्वारा संचालित कैफे श्रंखला है। 10 महीने पहले ही कोका-कोला ने 5.1 अरब डॉलर के सौदे में यूके की कोस्टा कॉफी का अधिग्रहण किया है। जानकारी के मुताबिक कोका-कोला सीसीडी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत कर रही है। जानकारों का मानना है कि कोका-कोला द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से सीसीडी को अपना कर्ज घटाने में काफी मिलेगी। मार्च 2019 तक कंपनी पर 6,547 करोड़ रुपए का कर्ज है, जो इसकी 2,529 करोड़ रुपए की संपत्ति का ढाई गुना है।