जौरा । नगर में व्याप्त साफ सफाई एवं पेयजल की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में नालों सहित नगर की साफ सफाई की ओर खास ध्यान देने की बात कहीं गई है। ज्ञापन में नगरीय निकाय द्वारा पगारा रोड पर 80 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नाले निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जोरा नगर में पानी के समुचित निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में गली मोहल्लों में पानी भराव के कारण हालात गंभीर हो जाते हैं। इसी के चलते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार ने एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बरसात के दिनों में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर की साफ सफाई पर निकाय से खास ध्यान देने का अनुरोध विशेष रूप से किया गया है। ज्ञापन में नगरीय निकाय द्वारा हाल ही में पगारा रोड पर कराए गए नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे पैसे का दुरुपयोग बताया गया है। इसी प्रकार नगर के उल्लेखनीय है कि जोरा नगर में पानी के समुचित निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में गली मोहल्लों में पानी भराव के कारण हालात गंभीर हो जाते हैं। इसी के चलते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार ने एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बरसात के दिनों में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर की साफ सफाई पर निकाय से खास ध्यान देने का अनुरोध विशेष रूप से किया गया है। ज्ञापन में नगरीय निकाय द्वारा हाल ही में पगारा रोड पर कराए गए नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे पैसे का दुरुपयोग बताया गया है। इसी प्रकार नगर के पचबीघा एवं एमएस रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य से आमजन को होने वाली असुविधा का ध्यान रखने की बात भी ज्ञापन में कही गई है। ज्ञापन मैं नगर की साफ सफाई, सीसीटीवी कैमरा चालू किए जाने एवं बरसात के दिनों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने का भी अनुरोध किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सोपे गए ज्ञापन में जनहित की समस्याओं का शीघ निराकरण नहीं होने की दशा में आंदोलन करने की बात भी कही गई है।