अभिनेत्री निकिता दत्ता ने किया खुलासा
मुंबई । छोट परदे (टीवी) से बॉलीवुड में जाने की उनकी पहले से कोई योजना नहीं थी, ऐसा अपने आप ही हो गया। यह कहना है अभिनेत्री निकिता दत्ता का। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह ऐसा कुछ नहीं है जिसकी योजना मैंने पहले से बना रखी थी। चार साल पहले जब मेरा पहला शो आया तब टीवी पर आने का भी मेरा कोई प्लान नहीं था।’’ निकिता ने कहा, ‘‘यह एक मौका था जिसे मैंने लेने का निश्चय किया। अब फिल्मों को करने के बारे में भी कुछ ऐसा ही है।’’ जब निकिता से पूछा गया कि इसके बाद वह क्या करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं जिसके बारे में मैं अभी बात नहीं कर सकती।’’ बता दें कि 26 वर्षीय अभिनेत्री ‘एक दूजे के वास्ते’, ‘हासिल’ और ‘लाल इश्क’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकीं हैं। फिल्मों की बात करें तो वह ‘गोल्ड’ में नजर आ चुकीं हैं और ‘कबीर सिंह’ में जिया शर्मा का किरदार निभा रहीं हैं। इसमें वह एक ऐसी अभिनेत्री की भूमिका में हैं जिसे शाहिद कपूर के किरदार से प्यार हो जाता है।