गुना । बमोरी विकास खण्ड के ग्राम सूजाखेडी में चालु माह का चौथा खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 94 ग्रामीणों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांग से संबंधित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना-बमोरी श्रीमति शिवानी रैकवार के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इनमें राजस्व विभाग के 33, लोक स्वास्थ्य विभाग के 04, स्वास्थ्य विभाग के 01, जनपद पंचायत के 39, वन विभाग के 01, शिक्षा विभाग के 01, खाद्य विभाग के 09, विद्युत विभाग के 03, सिंचाई विभाग के 01, आ.जा.क.वि. के 01 तथा मध्यान्ह भोजन के 01 आवेदन शामिल रहे। जनपद पंचायत के 39 आवेदनों में से 08 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा निराकरण से शेष रहे आवेदनों को समय-सीमा मं निराकृत करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया गया।