मुंबई । इस साल आने वाली वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज डेट में क्लैश के कारण बदलाव किए गए हैं। परंतु इसके अलावा उनकी फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह की एक और है। स्पॉटबॉय से मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रीट डांसर को पोस्टपोन करने के पीछे वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी है। पहले 8 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की तारीख में अब फेरबदल कर इसे 24 जनवरी कर दिया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वरुण धवन ने डायरेक्टर रेमो डिसूजा से फिल्म की रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट करने की अपील की थी। जिसके पीछे वजह दिसंबर में उनकी और नताशा की शादी बताई थी।
हालांकि अभी तक दोनों ने ही शादी को लेकर कोई फॉर्मल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। करण जौहर के टॉक शो में वरुण ने कहा था कि “मैं नताशा के साथ हूं, क्योंकि उसकी अपनी पहचान है। उसकी अपनी आवाज है, जो उन चीजों के साथ सुपर मजबूत है, जो वह करना चाहती है और जिन्हें वह जिंदगी में हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा मैं जब भी मेरे करियर को लेकर चिंतित हुआ, वहां वो सपोर्टिव रही है। हम एक साथ स्कूल में थे और मैं उसे जानता हूं। उस वक्त हम सिर्फ दोस्त थे, डेटिंग नहीं कर रहे थे। लेकिन फर्स्ट डे से ही वह मेरे सपनों को सपोर्ट कर रही है। यह मेरी तरफ से भी होना है। बी-टाउन में वरुण और नताशा की शादी को लेकर चर्चा तेज है, परंतु अभी तक इस खबर से जुड़े लोगों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।