दतिया । कलेक्टर बीएस जामोद को ग्राम बसवाहा में लोगों के पेट खराब होने तथा उन्हें उल्टी, दस्त होने की शिकायत मिली। कलेक्टर द्वारा तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में मेडीकल टीम को बसवाहा रवाना किया। मेडीकल टीम ने पेट में मरोड व उल्टी दस्त की शिकायत के व्यक्तियों का तत्काल उपचार किया। उन्होंने 9 व्यक्तियों को रीहाईड्रेश्न के लिए जिला चिकित्सालय भेजा तथा वाकी व्यक्तियों का वहीं मौके पर उपचार किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बसवाहा ग्राम में एक शादी और एक त्रियोदशी में भोज का आयोजन था। ग्रामीणजन बता रहे है कि उन्हें खाना के उपरांत पेट में दर्द, मरोड़ व पेट खराब होने की शिकायत हुई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि उपचार के बाद सभी व्यक्ति खतरे से बहार है। जिन व्यक्तियों ने बोतल लगवाने की इच्छा व्यक्ति की है उन्हें जिला चिकित्सालय भेजकर उपचार के इंतजाम किए गए है। स्वास्थ्य दल में डाॅ. इंद्रेश कुमार, डाॅ. मनोज गुप्ता, डाॅ. अवनीश शर्मा के अलावा व्यवस्थाओं के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह चैहान, पीसीओ व ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।