ग्वालियर: शहर की झांसी रोड थाना पुलिस ने बीती रात सरकारी गेहूं से भरे ट्रक को पकडा है। गेंहू आटा कंपनी को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी टक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी गोदाम के पीडीएस गेंहूँ को एक आटा कंपनी को बेचने के लिये ले जाया जा रहे ट्रक को शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित नील श्री रेस्टोरेंट पास देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी झांसीरोड़ ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक एमपी०७-एचसी-२३६९ को चालक सहित धरदबोचा। पकड़े गये चालक ने पूछताछ में अपना नाम मोनू यादव पुत्र करन सिंह यादव बताया कि ठेकेदार रामजी यादव का लक्ष्मीगंज वेयर हाउस से पीडीएस का शासकीय गेंहूँ भरकर उसे आटा कंपनी को बेचने का सौदा हुआ है। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे गेंहूँ और चावल के कुल ५०० बोरे कीमत ६ लाख रूपये के बरामद किये । पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक से उसके ठेकेदार और आटा कंपनी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।