ग्वालियर: शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा से एक माह पहले लापता हुए किशोर का शव राजगढ जिले माघौपुरा में मिला है।प्रारंभिक जांच मे पता चला कि रजिश के चलते पिता से बदला लेने के लिए किशोर की हत्या की हत्या की गई है।पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। जानकारी के अनुसार हजीरा थाने के गदाईपुरा निवासी विनोद प्रजापति का १७ साल का बेटा सचिन एक माह पहले लापता हो गया था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी । इसी बीच पुलिस को पता चला कि लापता किशोर का शव राजगढ जिले के माधौपुरा में मिला है। जांच में पता चला कि किशोर के पास रहने वाले प्रेम जाटव और जमील भी उसी दिन से गायब है जब से किशोर लापता हुआ था। पुलिस ने जब जमील को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने पे्रम के साथ मिलकर सचिन की हत्या की थी।