वॉशिंगटन । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि वह शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ पर ड्रैगनफ्लाई नाम का एक ड्रोन भेज रहा है। यह परमाणु संचालित मिशन नासा के प्रतिस्पर्धी ‘न्यू फ्रंटियर्स’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसने ‘न्यू होरिजंस’ अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया था। न्यू होरिजंस सबसे पहले बौने ग्रह यम पर जाने वाला यान था। नासा के ग्रह विज्ञान विभाग की निदेशक लॉरी ग्लेज ने कहा कि इस अभियान को लेकर जो बात मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है वह यह है कि ‘टाइटन’ पर जीवन के लिए जरूरी सभी तत्व मौजूद हैं। ड्रोन को 2026 में प्रक्षेपित करने और 2034 में ‘टाइटन’ पर पहुंचने की उम्मीद है। इसके पहले ‘टाइटन’ के कुछ टीलों पर और बाद में एक गड्ढे पर उतरने की योजना है। इस मिशन की लागत 85 करोड़ डॉलर के आसपास तय की गई है।