ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल में अवैध रुप से खडी होने वाली ३३ एम्बूलेंसों को प्रशासन द्वारा जब्त किए जाने के बाद से एम्बूलेस संचालकों ने इस कार्यवाई का विरोध करते हुए अपने एम्बूलेस बंद कर दिए जिसके कारण लोगों को मरीजों को लाने ले जाने तथा अस्पताल से शव ले जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना रहा है। बीते रोज तो एम्बूलेस नहीं मिलने पर एक शव को परिजन बाइक पर लेकर गए थे। वैसे सामाजिक संस्थानों ने एम्बूलेस मुहैया कराए है लेकिन उससे लोगों को राहत नहीं मिली रह रही है। अस्पताल प्रबंधन का साफ कहना है कि पहले एम्बूलेस संचालक पंजीयन कराए उसके बाद ही वह परिसर मेंं आ सकेगी।