भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम किशोर सिंह का पुरा में जमीनी विवाद को लेकर विगत 22 जून को विवाद हो गया था, जिस संबंध में ऊमरी थाने में मामला दर्ज कराया गया था और आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों को पकड़कर हिरासत में लिया और न्यायालय भेज दिया। ज्ञात हो कि विगत 22 जून 2019 की सुबह जमीनी विवाद को लेकर आरोपी वीरसिंह ने अपनी पत्नी सुमन देवी पुत्र भूरेसिहं के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई शिवनारायण सिंह पर कुल्हाडी, बल्लम व फरसा से जानलेवा हमला कर दिया था और घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर से शनिवार को आरोपी वीरसिंह व भूरे सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और मामले में अभी आरोपी सुमन देवी पत्नी वीरसिंह राजावत निवासी किशोरसिंह का पुरा अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है।