ग्वालियर: ठगों ने बैक में एक फोन कर ऑटोेमोबाइल कंपनी संचालक के खाते से २७ लाख की रकम पार कर दी। पुलिस ने ठगों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रेम मोटर्स के संचालक चरणजीत नागपाल ने पुलिस मे शिकायत की उनकी कंपनली प्रेम मोटर्स का रामबाग एजी ऑफिस बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे खाता है किसी ने उनके खाते से २७ लाख की रकम पार कर दी है। व्रâाइम बांच ने जांच की तो पता चला कि बैक प्रबंधक के पास एक फोन आया और कॉल करने वाले ने स्वयं को चरणजीत नगापाल बताते हुए कहा कि उन्हें बैक में २० करोड की एफडी कराना है साथ ही कार का एक शो रुम भी खोलना है इसलिए कुछ रकम आरटीजीएस करना है। इस पर बैंक ने २६ लाख ६५ हजार १७७ रुपए की रकम आरटीजीएस कर दी। पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जिस खाते मे रकम डाली गई है उसकी जांच प्रारंभ कर दी है।