दतिया : एसटीएफ ग्वालियर एवं थाना बसई दतिया की संयुक्त कार्यवाही में दो गांजा तस्कर मय 45 किलो गांजे के पकड़े । श्रीमान् विशेष पुलिस महानिर्देशक म0प्र0 एसटीएफ , श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ श्री अशोक अवस्थी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्व प्रभारी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इकाई ग्वालियर श्री अमित सिंह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी । थराई जिला दतिया में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजे की तस्करी करने वाले है । सूचना को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर द्वारा पुलिस अधीक्षक दतिया से साझा कर एसटीएफ एवं धाना असई जिला दतिया की टीम गठित कर संयुक्त कार्यभाही हेतु नियेशित किया गया । पर से एसटीएफ टीम और थाना बसई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेल्वे अंडर ब्रिज वसई जिला दतिया पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम नारायण सिंह पिता लान सिंह राजपूत , उम्र 18 साल निवासी राई रेलवे स्टेशन के सामने थाना बस जिला दतिया एवं रमाशंकर उर्फ ना पिता लान रिहि राजपूत , उम्र 27 साल निवासी धसई रेल्वे स्टेशन के सामने थाना वराई जिला दतिया बताया । आरोपीगण के पास उपस्थित दो प्लास्टिक के कट्टो की तलाशी ली तो उसमे लगभग 45 किलो गांजा मिला । । आरोपी नारायण सिंह एवं रमाशंकर सिंह सगे भाई है , जो बराई के आसपास के क्षेत्र में गाजा राफरी की राख में थे । आरोपीगणों के विरुद्ध थाना बराई जिला दतिया में अ0 0 658 / 10 धारा 8 / 20 एन0डीपी0एन0एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपीगण गांजा कहा लेकर आते थे एन इसे कहां खाने की राख में थे , इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं । उक्त कार्यवाही में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के निरीक्षक चेतन सिंह गैस उपनिरीदाप रायग सिंह गुर्जर , आरक्षक रवि सिंह कुशवाह , रिक रविन्द , रिक अमित परिहार , आरक्षक चालक काजीजावेद एवं श्राना बस से थाना प्रभारी उनि0जयकिशोर राजौरिया , सउनि हरे६ सिंह भदौरिया , आरक्षक लक्ष्मी नारायण एवं संजीव यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।