दतिया । जिले के बसई में रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर बसई अस्पताल में पीएम कराया। तत्पश्चात शिनाख्त न होने पर दफना दिया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी आरएस दांगी ने बताया कि गत शाम सूचना मिली थी कि किलोमीटर क्रमांक १०८९ के अप व डाउन ट्रैक के बीच में एक युवक का शव पड़ा है। जीआरपी सूचना मिलने पर बसई पहुंचीं और शव की शिनाख्ती के लिए आसपास गांवों में खबर दी लेकिन शिनाख्त न होने पर बसई अस्पताल में पीएम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।