दतिया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक आज ढेगुला निवास उन्नाव रोड पर आयोजित की गई बैठक मे अतिथि प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल जी संभाग के संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ दतिया जिला प्रभारी वीरेंद्र राणा जी भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधोलिया जी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप जलाकर बैठक का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया जी के द्वारा दिया गया सभी अतिथियों का भाजपा जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर’ ‘स्वागत किया बैठक मैं कार्यकर्ताओं ‘को संबोधित करते हुए पूर्व जनसंपर्क मंत्री माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा भारत देश के विकास और भारत देश को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से इस कार को करने में ‘कोई कसर नहीं छो$डता है उसी प्रकार से आगामी माह की ६ तारीख से भारतीय जनता पार्टी का एक महाकुंभ शुरू होने वाला है जिसका नाम है भाजपा सदस्यता अभियान आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है ‘कि इस अभियान में पूरी ईमानदारी से समय निकालकर मेहनत करें और एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे ब$डी पार्टी बनाएं आज हमारी पार्टी में जो भी निर्णय होता है वह देश के हित के लिए और देश के स्वाभिमान के लिए होता है ‘लेकिन भारत देश में जो और अन्य दल हैं वह अगर निर्णय करते हैं तो अपने परिवार के लिए निर्णय करते हैं या खुद के फायदे के लिए निर्णय करते हैं उसी का उदाहरण आपके सभी के सामने हैं हमारी पार्टी ने निर्णय लिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा का बनना है चुनाव के १ ‘महीने बाद ही भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित हो गया पर एक पार्टी है जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना इस्तीफा अपने आप को देते फिर रहे हैं और कह रहे हैं मेरा इस्तीफा लेलो मेरा इस्तीफा लेलो अब अपना ‘इस्तीफा अपने आप को ही देना है तो इसमें कोई क्या कर लेगा अगर आप को पद छो$डना ही था किसी और को ही बनाना था तो आप तो पार्टी के मुखिया हैं तत्काल किसी को भी ‘अध्यक्ष बना सकते थे पर उनकी मंशा और नियत ठीक नहीं है वह तो बस जनता में मैसेज देना चाहते हैं कि हम पद छो$ड रहे थे पर हमें कार्यकर्ताओं ने छो$डने नहीं दिया कांग्रेस पार्टी झूठों बादे करने बालो की पार्टी है कहते हैं वह करते नहीं हमारे मध्य प्रदेश में ‘किसानों को झूठा सपना दिखा युवाओं को झूठा सपना दिखाया अधिकारियों को झूठा सपना दिखाया व्यापारियों को झूठा सपना दिखाया कि हम आपका यह कर देंगे वो कर देंगे एक ‘भी काम अभी तक नहीं हुआ ह आज प्रदेश की क्या स्थिति है आप सभी के सामने प्रदेश में गुंडाराज है प्रदेश में पानी पीने को नहीं है प्रदेश में बिजली नहीं है बस प्रदेश में एक चीज जरूर ‘चल रही है ट्रांसफर उद्योग एक अधिकारी का १ दिन में तीन तीन जगह ट्रांसफर होता है यह कांग्रेस की सरकार ह जब प्रदेश मे भाजपा की सरकार थी तब बिजली कभी कभी जाती थी पर आज कांग्रेस की सरकार है तो बिजली कभी-कभी आती है ए’ ‘अंतर है भाजपा और कांग्रेस में आप सभी कार्यकर्ता अपने मध्य प्रदेश को इस झूठी सरकार से बचाएं और आने वाले समय में भाजपा का सदस्यता अभियान है उसमें ब$ढ-च$ढकर भाग ले और अभियान को सफल बनाए।’कार्यक्रम को संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल जी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला’ ‘महामंत्री विपिन गोस्वामी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाह के द्वारा किया गया’
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधाकांत अग्रवाल जी रामशरण रूसिया जी जगदीश यादव जी श्रीमती सावित्री सिंह जी गोविंद सिंह कौरव, यशवंत गौरव, प्रमोद पुजारी पूर्व विधायक राधेलाल बघेल पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल पूर्व विधायकघनश्याम प्रोनिया मंडल अध्यक्ष गोविंद ज्ञानानी मेघसिंह गुर्जर, लवकुश गुर्जर सदस्यता प्रभारी लक्ष्मीकांत खरे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी रावत जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सैना, श्रीमती सावित्री सूत्रकार मंडी अध्यक्ष जीतू कमरिया, हरिओम यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूरे अतुल चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नथ पुजारी राहत जैदी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव दांगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता जनपद सदस्य क्रांति राय श्रीमती कुमकुम रावत जिला महामंत्री जोली शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अंकित शर्मा जिला उपाध्यक्ष रिंकू बुंदेला जिला उपाध्यक्ष रेशू दांगी आकाश भार्गव सत्यम पंडा राहुल मिश्रा राकेश मुखराईया और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सभी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जिला पदाधिकारी जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मंडलों के भाजपा प्रभारी सह प्रभारी सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष और सभी भाजपा जनप्रतिनिधि बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।