भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के उदोतपुरा की बगिया के पास एक मजदूर काम करने के लिए गया था, जब उसने काम करने के एवज में रुपये मांगे तो गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे नीरज सिंह पुत्र नरेश सिंह भदौरिया निवासी बिहारी कॉलेज के सामने अटेर ने बताया वह मजदूरी करने के लिए उदोतपुरा की बगिया के पास उक्त लोग लेकर गये थे, जब मजदूरी करने के एवज में रुपये मांगे तो आरोपी मोनू राजावत, आलोक सिकरवार, पप्पू उर्फ भानू प्रताप भदौरिया, कलले यादव निवासीगण अटेर रोड गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।