लहार। वर्तमान समय मे बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ संस्कार देना भी बहुत जरूरी है बच्चे शिक्षित तो होते जा रहे है पर संस्कार भूलते जा रहे है उक्त उदगार पूर्व बिधायक रसाळ सिंह ने स्थानीय राधेश्याम गार्डन में आयोजित बच्चों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिहोनी माता के महंत खड़ेश्वरी महाराज उपस्थित रहे इसके साथ सन्तोष बोहरे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मिहोना , रोमेश महंत , योगेंद्र सिंह उर्फ पप्पू डॉ बिनोद तिवारी , नन्दराम बघेल , कैलाश नारायण गुप्ता , अबधेश सिंह राजावत , दिनेश सिंह राजावत , जबर सिंह कुशवाहा , सञ्जीव चौधरी , सहित जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन रामसेवक शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा किया गया था ।