कारणो की छानबीन मे जुटी पुलिस
भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में 11 वीं कक्षा के छात्र द्वारा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की घटना सामने आई है। नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया इसके कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। छानबनी के दोरान पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट या घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सके। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार राहुल पिता दशरथ धीमर (16) निवासी मकान नंबर 165 एक्स सेक्टर अयोध्या नगर ने इसी साल दसवीं कक्षा पास की और 11 में प्रवेश लिया है। उसके पिता एक बंगले में सफाई व घरेलू काम काज करते हैं। जबकि मां गृहणी हैं, बताया गया है की बीते दिना उसकी मॉ दमोह स्थित अपने मायके गई हुई हैं। राहुल का एक छोटा भाई है जो मां के साथ में दमोह गया हुआ है। पिता दशरथ ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे वह बेटे को घर में अकेला छोड़कर बंगले पर मालिक के काम से चले गए थे। सुबह सात बजे जब वह घर लौटे तो मेन गेट बंद था। काफी आवाजे देने पर भी गेट नहीं खुला। तब किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से गेट को तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो बेटे का शरीर फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरुआती जांच के बाद शव को पीएम के लिए मरचूरी भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को घटना स्थल की छानबीन मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया की नाबालिग के शव को पीएम के बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के दर्ज होने के बाद में खुदकूशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटना मे अन्य बिदुंओ पर भी छानबीन कर रही है।