सबलगढ़ । अग्रवाल समाज सबलगढ द्वारा परिवार गणना पत्रिका का विमोचन समारोह आरती एल गार्ड में आयोजित किया गया। जिसमें सर्व प्रथम रमेश गर्ग केएम ग्रुप मुरैना, मुन्नालाल गोयल, ओपी बंसल, राकेश गर्ग द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर अग्रवाल धर्मशाला में दीप प्रज्जवलित कर उनकी पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित करके आरती एल गार्डन पहुंचकर 1100 लोगों की परिवार गणना पत्रिका का अतिथियों ने विमोचन किया तथा मंचासीन अग्रवंश की अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। श्योपुर से लेकर अम्बाह, पोरसा तक के सभी अध्यक्ष उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र सर्राफ द्वारा दो वर्ष कार्यकाल में किए कार्यें का विस्तार से वर्णन कर कहा कि हमारे अग्रवाल समाज में विधायक गोयल जैसे निष्ठावान कर्मठ, सुंदर छवि वाले मौजूद होते हुए भी समाज हमारा अपेक्षित है। उन्होंने समाज के अग्रबंधुओं से मंच से अपील की है कि सामज के सामने विधायक बाद में हूं आप सभी का सेवक हूं विधायक ने कहा कि उक्त कार्यक्रम देखकर बेहद खुशी हुई है कि सबलगढ का समाज एकजुट है। एक हजार से अधिक परिवार साथ बैठकर भोज में सम्मलित हुए। भीषण गर्मी में भी सेवा दे रहे हैं। इस अवसर पर रमेश गर्ग ने अग्रवंश के अग्रबंधु एकजुट होकर रहने का समय है हमें समाज की तथा गरीब तबके की सेवा में भी एकजुट होकर कार्य करना है। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को भी गति दे जिससे समाज की पहचान बढे आप सभी ने विधानसभा में एकजुट होकर कार्य किया, उसका परिणाम आप सभी के सामने है। इस अवसर पर समाज की सम्पूर्ण कार्यकारिणी समाज के सभी लोगों का बढ चढकर सहयोग मुरैना के जिलाध्यक्ष राकेश गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित थे। तकरीबन सात हजार लोगों का सहभोज अग्रवाल समाज सबलगढ द्वारा दिया गया।