भिण्ड। शहर के बायपास स्थित भारौली रोड से 28 अप्रैल 2019 को गायब किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि किशोरी का अपहरण करने वाले आारोपित को भिण्ड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने बताया कि 28 अप्रैल को बायपास से एक 17 साल की किशोरी गायब हो गई थी। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि कुछ दिन बाद किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपित की शिनाख्त हो वीरसिंह 20 पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटाईं कुशवाह निवासी गढ़पारा हाल भिंड के रूप में हो गई थी। श्री चौहान ने बताया एसपी रूडोल्प अल्वारेस ने किशोरी को बरामद करने के लिए एक टीम भी बनाई थी। पुलिस ने किशोरी को ग्वालियर रेवले स्टेशन से बरामद कर लिया। जबकि आरोपित वीरसिंह को भिंड स्टैंड से पकड़ा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।