प्यंगप्यांग । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की फिजिकल कैमेस्ट्री भले न मिलती हो पर दोनों के बीच गजब की अंडरस्टैंडिंग है। ट्रंप उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र में उत्तर करिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात के लिए पहुंच गए। किम से मुलाकात के दौरान ट्रंप बहुत खुश नजर आए र कहा कि हम दोनों की दोस्ती लाजबाव है। उन्होंने किम से हाथ मिलाते हुए कहा कि वे किम जोंग को जल्द ही व्हाइट हाऊस आने का न्यौता देंगे। मुलाकात के दौरान किम जोंग ने कहा कि ट्रंप का कोरियाई सीमा पर उनको मिलने आना एक ऐतिहासिक पल है जो दोनों देशों के रिश्ते में और मजबूती लाएगा। गौरतलब बात यह है कि दोनों नेताओं की ये मुलाकात महज 2 मिनट की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाए, दिल की बात की और एक-दूसरे को बाय कह दिया।
दोनों नेताओं की मुलाकात के मद्देनजर कोरियाई देशों को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र को उत्तर कोरिया की ओर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया, ‘उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है। बता दें कि जापान के ओसाका शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप ने किम को कोरियाई सीमा पर रविवार को भेंट करने के लिए सार्वजनिक तौर पर न्योता दिया था। ट्रंप और किम की एक साल के अंदर यह तीसरी मुलाकात है। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया रवाना होने से पहले शनिवार को ट्वीट के जरिए किम को आमंत्रित किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था, ‘मैं जापान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने जा रहा हूं। उत्तर कोरिया के चेयरमैन किम अगर इसे देखते हैं तो मैं उनसे सीमा पर मिलूंगा। अगर वह आते हैं तो हम केवल दो मिनट के लिए मिलेंगे, हाथ मिलाएंगे और हेलो कहेंगे।’ इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम चेयरमैन किम के साथ बैठक कर सकते हैं। किम बेहद ग्राही हैं। हम इसे शिखर सम्मेलन नहीं कहना चाहेंगे। हम इसे हैंडशेक कहेंगे।’ ट्रंप के इस आमंत्रण पर उत्तर कोरिया ने सकारात्मक रुख दिखाया है।