मुरैना। सेवानिवृत्ति शासकीय सेवा का अनिवार्य अंग है। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद ही हमें संबंधित व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है। उक्त बात डीपीसी हरीश तिवारी ने आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर के प्रधानाध्यापक बृजेश डण्डौतिया के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में कही। इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीबल्लभ डण्डौतिया सहित शिक्षा विभाग से जुड़े लोग उपस्थित थे।
डीपीसी श्री तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे बृजेश डण्डौतिया की पहचान समय पर विद्यालय आने व जाने की रही है। लेकिन अब शिक्षकों में नियमितता का अभाव देखा जा रहा है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से समय पर विद्यालय आने व जाने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीबल्लभ डण्डौतिया ने कहा कि शिक्षक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। इसलिए शिक्षक को कर्तव्यनिष्ठ व समय का पालन करने वाला होना चाहिए और यह गुण बृजेश डण्डौतिया में मौजूद हैं। अपनी सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक बृजेश डण्डौतिया ने कहा कि उन्होंने अपनी 42 साल की नौकरी कर्तव्यनिष्ठता के साथ पूरी की। यही कारण रहा कि उनसे किसी की कोई शिकायत नहीं रही। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर साथी स्टाफ ने शिक्षक बृजेश डण्डौतिया को फूल मालाओ से लाद दिया तथा उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एपीसी पीएस दीक्षित, संकुल केन्द्री जींगनी के प्राचार्य केके दीक्षित, प्राचार्य नायकपुरा सुनीत पचौरी, बीआरसी एसके सिकरवार, बीईओ कार्यालय से विनोद शर्मा, अशोक राजौरिया सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।