सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में विपक्ष ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष के विधायक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
इससे पहले शुक्रवार को बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र के पहले दिन ही राज्य में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत छाया रहा। सदन शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने विधानमंडल परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग विपक्ष ने की। विधान सभा में माले विधायक सत्यदेव राम ने चमकी बुखार का मामला उठाना चाहा पर अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें चुप रहने को कहा। वैसे दोनों सदनों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को दुखद बताते हुए एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।