नई दिल्ली। हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असीदुद्दीन ओवैसी ने फिर जय श्रीराम और वंदे मातरम के बहाने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण लोगों को पीटा जा रहा है। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि इस लेकर सिर्फ दलित और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं उनका संबंध संघ परिवार से है। ओवैसी ने कहा, ‘मैं तो इस बात को जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि जय श्री राम वाले एपिसोड अब रुकने वाले नहीं बल्कि और बढ़ने वाले हैं। जय श्री राम और वंदे मातरम न कहने वालों को पीटा जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि इसका पूरा संबंध संघ परिवार से है। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कह रहे हैं रोक नहीं पा रहे हैं। नकवी साहब कहते है इस कम्यूनल एंगल से न देखा जाए क्या उन्हें दिखता नहीं है कि विक्टिम कौन है? कभी थाने में मुस्लिम को पीट दिया क्योंकि उन्होंने जय श्री राम का नारा नहीं लगाया।