भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी बंसल कोठी के पीछे बने एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर मकान में दाखिल हुए और सोने-चांदी के जेबरात चोरी कर रफू चक्कर हो गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विगत गुरुवार दोपहर 3 बजे रीना जाटव पत्नी अरविन्द्र जाटव निवासी दर्पण कॉलोनी ने के मकान में चोर दाखिल हुए और सोने-चांदी के जेबरात चोरी कर रफू-चक्कर हो गये। पुलिस के अनुसार कुल 25 हजार रुपये की चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।