जौरा। विद्युत विभाग के आला अफसरों के निर्देश पर विद्युत के बकायादार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली बवसूलने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा।
रविवार को कनिष्ठ यंत्री दिनेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में एहसान खांन, हरिओम कुशवाह ने अपनी टीम के साथ 6 लाख की बकाया राशि को लिए भोला गली, पंजाबी गली, डाकखाना रोड, पुराना जौरा, सदर बाजार आदि क्षेत्र में दर्जन भर बकायादारों के कनेक्शन काटने पर उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही तीन लाख पांच हजार जमा कराए गए। कनिष्ठ यंत्री ने हमारे संवादाता को बताया कि क्षेत्र में कटौती नहीं की जा रही है। बरसात एवं आंधी के चलते लगातार फॉल्ट हो रहे है, जिसके चलते विद्युत कर्मी परमिट लेकर मेंटीनेंस करते है। पिछले चार-पांच दिनों से पगारा रोड नवोदय विद्यालय के पास निधान के द्वार में विद्युत पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। सिटी फस्ट में डीओ एवं अर्थ के फॉल्ट होने से भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। कनिष्ठ यंत्री ने आम नागरिकों से संयम रखकर विभाग को सहयोग करने की बात कही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार शासन द्वारा जौरा विद्युत विभाग में सहायक यंत्री के पद पर अम्बाह में पदस्थ अशोक कुमार मंगल को स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है।