कलेक्टर से मुलाकात कर रखी बात
दतिया। बडौनी क्षेत्र के कुछ ग्रामों को घूघसी फीडर से विद्युत सप्लाई की जाती है। जिसके कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में लोड ब$ढने से विद्युत की परेषानी उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेष कांग्रेस के प्रदेष सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने कलेक्टे्रट पहुॅचकर जिलाधीष बीएस जामौद से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की इस समस्या की षीघ्र ही निराकरण किया जाएगा। श्री ठाकुर ने जिलाधीष को बताया कि ग्राम पंचायत घूघसी में जो विद्युत फीडर स्थापित है। उस फीडर से जौन्हार, बिल्हारी खुर्द, कमथरा, कुरथरा से लेकर सलैयापमार तक लगभग १५ से २० ग्रामों में विद्युत सप्लाई की होती है। घूघसी फीडर पर जैसे ही लो$ड ब$ढता है तो कई ग्रामों की विद्युत सप्लाई प्रभावित हो जाती है। वहीं कुछ दबंग लोग भी इस फीडर से छोटी-छोटी सी बातों पर ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई को प्रभावित करते है। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों में अगर बडौनी फीडर से विद्युत सप्लाई की जाए तो इन १५-२० ग्रामों के किसानों को विद्युत समस्या से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों को फसल के लिए बिजली की आवष्यकता होगी। उन्होंंने कहा कि घूघसी फीडर से मिलने वाली विद्युत सप्लाई अगर इन ग्रामों में जारी रही तो ग्रामीणों को बिजली न मिल पाने के कारण अपनी फसल खराब होने की चिंता सता रही है।