पुलिस ने बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में किया प्रकरण दर्ज
एक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में छापे मारी जारी
भोपाल। राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके मे बिजली काटने के संदेह में हुए विवाद मे एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के साथ में गाली गलौच कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपी परिवार ने पड़ोसी के साथ मारपीट करते हुए उसे लाठी, डंडे और चाकू से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वही अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। घटना मे अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू मालवीय पिता नंद किशोर मालवीय (22) निवासी बीडीए कॉलोनी गोदरमऊ ड्रायवरी करता था। शनिवार रात करीब दस बजे वो घर में था। तभी पड़ोस में रहने वाले रफीक के घर की लाइट चली गई। रफीक को संदेह था की लाट का मेन तार राजू ने काटा है। जिसके बाद में उसने घर से निकलकर राजू को गालियां देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करते हुए राजू ने गाली देने से मना किया और रफीक से बहस करने लगा। बहसबाजी से शुरु हुए विवाद के दोरान आरोपी रफीक ने राजू को घर के बाहर घसीट लिया। इसके बाद में उससे मारपीट कर दी। राजू ने खुद को बचाने का प्रयास किया और उसने भी रफीक से झूमाझटकी शुरु कर दी। इसी दोरान रफीक का बेटा अजीज उर्फ भैया छुरी, बल्ला, दामाद शानू व अन्य आरोपी हथियारों से लैस होकर घर से बाहर निकले और फरियादी पर डंडो और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में आरोपी राजू को सड़क पर अधमरा छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद में उसके परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए रफीक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी निशानदेही पर फरार बेटे और दामाद के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सभी आरोपी क्षेत्र के पुराने रिकार्डशुदा बताए जा रहे हैं।