भोपाल। 28 जून 2019 को नई दिल्ली में आयोजित बीडब्ल्यू बिज़नेस वर्ल्ड डिजिटल इंडिया समिट एंड अवार्ड्स -2019 कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस की इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सर्विलांस सिस्टत सेवा को बेस्ट सेफ एंड सिक्योर एनवायरमेंट इनीटिएटिव श्रेणी में वर्ल्ड डिजिटल इंडिया इंडिया अवार्ड्स -2019 मिला। यह अवार्ड मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) उपेन्द्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक (रेडियो) सीसीटीवी नीतू ठाकुर के द्वारा ग्रहण किया गया। गोरतलब है की मध्यप्रदेश पुलिस की सीसीटीवी सर्विलेंस योजना के तहत मध्य प्रदेश पुलिस दूरसंचार शाखा द्वारा प्रदेश भर के 60 शहरों में 1966 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जा चुके हैं, जहाँ 11500 आईपी बेस्ड फिक्स कैमरे, 1952 पीटीजेड कैमरे तथा 2500 एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश के 47 जिलों में 60 सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है। यह सभी कंट्रोल रूम भोपाल स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल से भी जुड़े हुये हैं। एएनपीआर कैमरों के केंद्रीकृत डाटा के उपयोग हेतु मध्यप्रदेश पुलिस वाहन डिटेक्शन पोर्टेल तैयार किया गया है। जिससे पुलिस विभाग को वाहनों की खोजबीन में सहायता मिलती है, एवं वाहनों की चोरी और अन्य संदिग्ध वाहनों के द्वारा अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखनें का कार्य भी किया जा रहा है।