ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमन सिंह राठौर के निर्देशानुसार जिले में मोबाईलचोरी घटनाओं की रोकथाम एवं बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति० पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज पाण्डेयद्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच उनि० विनोद छावई को मोबाइल चोरों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषो के परिपालन में सोमवार को थाना प्रभारी विनोद छावई को जरिये मुखबिर सूचना प्रात हुई कि संतोषप्रजापतिनामकएक व्यक्तिचोरी के मोबाइल को बैचने के लिए सचेतीपेट्रोलपंप के पास ट्रांसपोर्ट नगर पर खड़ा है थाना प्रभारी क्राईमने मयटीम केमुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिषदेकरउक्त बदमाष को धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाष से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष उर्फ मेवारामप्रजापति उम्र २२ वर्ष निवासी किषनबागकालोनी,काषीबाबामंदिर के पास,राजपूतडेयरीवालीगली,बहोड़ापुर ग्वालियर बताया। उक्त की तलाषी लेने पर उसके कब्जे ये १० मोबाइल कीमती०१ लाख ५० हजार रूपये के बरामद किये गये।गिरफ्तार बदमाष के खिलाफ थाना क्राईमब्रांच में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकरबरामंदमोबाइलों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त बदमाष कि गिरफ्तारी में थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच उनि० श्री विनोद छावई, प्र०आर० राजीवसोलंकी, आर० अषोक भदौरिया, विषाल यादव, रूपेष शर्मा, दिनेष तोमर, राजेष, भगवती, नरवीर, गौरव, धर्मेन्द्र, अनिल, रोहित, रामबीर, लोकेन्द्र राणा, मनोज एस,सुरेंन्द्र तोमर, म०आर० आरती दुबे, षिखा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।