जौरा । अमरनाथ यात्रा के लिये निकले यात्रियों को फूल माला पहनाकर रवाना कर शुभकामनाऐं दी गई। 1 जुलाई को जौरा नगर से अमरनाथ यात्रा के लिये रवाना हुए देवकीनंदन शर्मा, पवन बंसल, करू शर्मा, पवन शर्मा, बब्बन गर्ग, आशीष जैन, संजय गोयल, गौरव गुप्ता आदि का जौरा विधायक बनवारी लाल जापथाप के पुत्र प्रदीप जापथाप ने तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर रोहित अन्ना शर्मा, दिनेश शर्मा, नीरज शर्मा, रिंकू गुप्ता आदि ने भी यात्रियों को शुभकामनाऐं दी।