प्राचार्य को दिया 15 दिवस के अन्दर सम्पूर्ण साफ-सफाई करने फैले सामान को व्यवस्थित करने का दिया अल्टीमेटम
मुरैना । चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी सोमवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में पहुंचकर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें स्कूल में फैली गन्दगी, कमरों में लगे जाले, अस्त व्यवस्त फैले सामान, गली में प.डा नया फर्नीचर, गैलरी में प.ढी स्कूली किताबों को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें प्राचार्य बी.आर दौनेरिया को सम्पूर्ण स्कूल परिसर सभी कक्षों की साफ-सफाई कराने, अस्त व्यस्त फैले सामान को व्यवस्थित करने, दुपहियो वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग करने तथा पाठ्यपुस्तक निगम से मिलने पुस्तकों का व्यवस्थित रख रखाव पंजी संधारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि 15 दिन के अन्दर यह सम्पूर्ण व्यवस्था हो जाये। 15 दिवस के पश्चात मैं पुन: निरीक्षण करूंगी, अगर निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी गन्दगी अथवा अव्यवस्था मिली तो क.डी कार्यवाही करूंगी।
ओचक निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्रीमती तिवारी को कक्षाओं के मेन दरवाजे के रोशन दानों में भरे कचरे, पक्षियों के रखे घोसले,ं दीवारों में लगे जाले पर क.डी आपत्ति व्यक्त की। गैलरी के रास्ते में बगैर जाली के प.डा कुलर, अव्यवस्थित पानी की टंकी। गैलरी में प.डा फर्नीचर जो वरसात के पानी के बोछार से खराब हो सकता है, पर नाराजगी व्यक्त की। गैलरी के बीच में टंगी, बांस बल्लियां, पाठ्यपुस्तक निगम से प्राप्त पुस्तकों के प.डे खुले कट्टों, तथा किताबों को स्टॉक में खुली प.डी किताबे देखकर आपत्ति व्यक्त की। उन्होनें प्राचार्य से कहा कि सभी पुस्तकें व्यवस्थित रखी जाये। प्राप्त किताबों की पंजी तथा वितरण किताबें की पंजी संधारित की जाये। कमिश्नर ने स्कूल के मैने गेट के बाहर बने हारबेस्टिंग सिस्टम को भी देखा जो अस्त व्यस्थ स्थिति में टूटा प.डा है। इसमें अभी स्कूल की छत से पाईप भी नहीं लगाये हैं, इस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होनें तत्काल नगर निगम से हारवेस्टिंग सिस्टम को शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होनें अध्यापकों की अव्यवस्थित रखी दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने तथा मन्दिर के टूटे-फूटे चबूतरों को तत्काल रिपेयर कराने के निर्देश प्राचार्य को दिये। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कक्षा 10 और कक्षा 9 की कक्षाओं में जाकर वहां की व्यवस्था का भी मुआवजा किया। उन्होनें अध्यापक श्रीमती टीना धाक.ड से चर्चा कर ल.डकी को दी जा रही स्कूली शिक्षा के संबंध में चर्चा की। उन्होनें दोनों कक्षाओं की छात्राओं से भी पूछताछ करके नियमित प.ढाई करने पर दिया। उन्होनें कक्षा 9 की छात्राओं जिनका नया एडमिशन हुआ है, उन्हें शुभकांमनायें देते हुये लगातार प.ढाई करने की समझाईश दी। औचक निरीक्षण में राजस्व उपायुक्त सुश्री स्नेहलता माहौर भी उपस्थित थीं।