दतिया। दक्ष प्रजापति समाज की बैठक सोमवार को देर षाम उनाव रोड स्थित श्री रामचेरे बाबा मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति द्वारा की गई। बैठक में समाज के सचिव सुरेष प्रजापति ने एजेंडा प्रस्तुत किया जिसकी सर्वसम्मति से मंगलवार १६ जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जिसके अनुसार उस दिन सर्वप्रथम ब$डी माता मंदिर पर कन्या भोज होगा। उसके पष्चात महाराजा दक्ष का चल समारोह विगत वर्श की भांति समस्त समाज बंधुओं, माताओं, बहनों के साथ नगर परिक्रमा कर समाज के मंदिर पर पूजा आरती के साथ संपन्न होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा; इसके लिए समस्त बंधुओं से सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए समाज की समितियों का गठन कर जिम्मेदारी तय की जाएगी ताकि किसी प्रकारक की अव्यवस्था न हो। बैठक का संचालन कमलेष प्रजापति के द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप् से समाज के उपाध्यक्ष तेजराम प्रजापति, कोशाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति, हरीकिषन बाबूजी, परसराम दउआ, सीताराम प्रजापति, हरीमोहन, घनश्याम, भैयालाल प्रजापति, रामलखन प्रजापति, अषोक प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, रमेष लुहारी, संतोश प्रजापति, जीतेंद्र प्रजापति, जानकीदास, हीरालाल, लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद रहे।