दतिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि बंशकार ने ने श्रीमती अरूणा बंशकार को आर्थिक सहायत एवं ग्राम पंचायत राजपुर में पदस्थ सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्घ कानून कार्यवाही कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया कि दिनांक २४.०६.२०१९ की रात्रि में श्रीमती अरूणा बंशकार के पति के ऊपर फार्मट्रैक ट्रेक्टर के ड्राईवर ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पलट दिया था जिसमें श्रीमती अरूणा बंशकार के पति कमल सिंह की मृत्यु हो गई थी। जिससे वह मजदूरी करके अपने बच्चों आशिक, रोहिणी, मोहर सिंह का स्वयं उदर पोषण करते थी। उसे आर्थिक सहायता दिलाई जाने की मांग की है इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ने मिलकर ग्राम पंचायत राजपुर में सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर सीसी रोड के नाम पर राशि निकालने एवं रोजगार सहायक द्वारा सरपंच को झूठा फसा जा रहा है जबकि सरपंच के कथन के अनुसार सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी हस्तार कर निकाली गई। रवि बंशकार ने कलेक्टर को आवेदन देकर सचिव एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने की मांग की हैं। इस अवसर पर संजीव रिछारिया, सुनील सिंह, राहुल बंशकार, नारायन बंशकर, विनोद कुमाार बंशकार, राजेन्द्र बंशकार, दीपक बंशकार, यशवंत बंशकार, बवीता बंशकार, सवीता बंशकार, श्रीमती पूजा बंशकार, सुनील बंशकार, अंजली बंशकार, हरकिशोर बंशकार, दीपक बंशकार, श्रीमती जशोदा सरपंच, श्रीमती जानकी बंशकार, अरूणा बंशकार आदि उपस्थित रहे।