मुरैना । जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगत पुरा मौजा भगौरा खुर्द में गत दिवस विवाद का उलाहना देने घर गये अधेड़ पर नामजद आरोपियों ने एक राय होकर पत्थरों सहित कुल्हाडी से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर हालत में उपचार के लिये भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंशी कुशवाह पुत्र चिंटू 55 वर्ष निवासी भगतपुरा मौजा भगौरा खुर्द गत दिवस किसी बात का उलाहना देने गांव के सरनाम पुत्र रमेश कुशवाह व भूरा पुत्र रमेश के घर गया तभी दोनों ने एक राय होकर पत्थरों सहित कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे नाक सहि पूर शरीर में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।