आबुधाबी। संयुक्त अरब अमीरात की अमीरात एयरलाइन ने सोमवार को दुबई और मस्कट के बीच दुनिया की सबसे छोटी ए 380 फ्लाइट सर्विस शुरू की। एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि दुबई और ओमान की राजधानी मस्कट के बीच का औसत उड़ान समय 40 मिनट है। 42 लोगों की टीम एयरबस ए 380 को साफ-सफाई के लिए जितना समय लेती है, यह उससे सिर्फ पांच मिनट ज्यादा है। एयरलाइन ने बताया कि एयरबस ए 380 की वायरिंग करीब 500 किमी लंबी है, जो दुबई और मस्कट के बीच की दूरी 340 किमी से ज्यादा है। अमीरात के डिविजनल सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कमर्शियल ऑपरेशंस सेंटर के शेख माजिद अल मुअल्ला ने कहा कि मस्कट में एयरलाइन की शुरुआत का मतलब है कि हमारे ग्राहकों को हमारी सर्विस को अनुभव करने का फायदा मिलेगा। इस नई उड़ान से अमीरात एयरलाइन ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पहले यह दुबई और दोहा के बीच दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट चलाती थी। इस फ्लाइट का औसत उड़ान समय करीब 1 घंटा 5 मिनट था। हालांकि, कतर और यूएई के बीच जारी राजनयिक संघर्ष की वजह से 2017 में दोहा के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं।