गोहद, निप्र। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत 25 अप्रैल 19 को गस्त के दौरान के दौरान एण्डोरी एएसआई आरसी माहौर बकनासा की तरफ गए थे तभी बकनासा रोड पर के पास पहुंचे तो जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब लिए खड़ा है, जब एएसआई मुखबिर के बताए स्थान पर के स्थान पहुंचे तो आरोपी भागने लगा, पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ा और जब उसे चेक किया तो उसके पास 21 क्वार्टर देशी प्लेन शराब मिली, जिसका लाइसेंस मांगा तो आरोपी ने लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चतुर सिंह पुत्र सेवक सिंह निवासी बुद्धसिंह का पुरा बताया। एण्डोरी पुलिस ने अपराध क्र.51/19 धारा 34 के तहत मामला कायम किया एवं विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने 500 रुपए के अर्थदण्ड एवं न्यायालय उठने सजा सुनाई। प्रकरण में पैरवी श्रीमती हेमलता आर्य ने की। जानकारी मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ प्रवीण सिंह सिकरवार ने दी।