भिंड। गोहद थाना अंतर्गत वार्ड २ स्थित न्यायालय के पीछे बरथरा रोड पर रहने वाले गोहद एसडीएम डीके शर्मा के ड्राइवर ने मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। ड्राइवर के मुंह से झाग आने पर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत सीरियस देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चतुर्भज उर्फ पप्पू बाथम ५० निवासी बरथरा रोड गोहद एसडीएम की गाड़ी चलाते थे। मंगलवार दोपहर घरेलू परेशानी के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। श्री बाथम की हालत बिगड़ी तो उन्होंने उल्टी शुरू कर दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।