भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके में मासूम किशोरी को आरोपी द्वारा कार से अपहरण की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है। दिन दहाड़े हुई इस थाना में आसपास मौजूद लोगों ने बाईक से पीछा कर दबोचते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दस साल की बच्ची अपनी बुआ के साथ पैदल जा रही थी। तभी एक कार उनके पास आकर रुकी और कार से उतरे युवक ने तेजी से बच्ची को उठाया और कार में लेकर फरार होने लगा। बच्ची की बुआ द्वारा शोर मचाने पर घटना स्थल के आसपास खड़े युवकों का ध्यान उस ओर गया जिसके बाद घटना का पता लगते ही युवकों ने तुरंत ही अपनी बाईक से कार में बच्ची को लेकर भाग रहे आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि थोड़ी दूरी पर जाकर बाईक सवार युवकों ने कार को रोकते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया।और मासूम को अपने कब्जे में लेते हुए उसे उसकी बुआ के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बच्ची के अपहरण का प्रयास करने वाला आरोपी शराब के नशे में धुत्त था, उसका नाम विक्रम परमार बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित पोस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।