भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत खेरियातोर निवासी विवाहित युवती ने अपने ससुराली जनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर पति सहति तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498 ए भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियारिया शबनम पुत्री रफीक खान उम्र 20 साल निवासी गढिया बुधारा थाना पौरसा मुरैना, हाल आदर्श कालोनी खेरियातोर मेहगांव ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन विगत 11 दिसंबर 2016 से आज दिनांक तक दहेज की मांग करते आ रहे हैं और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त भी करते हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण ससुर फतेह खान, सास रुकशाना खान, पति हनीफ खान निवासीगण आदर्श कालोनी खेरियातोर मेहगांव के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया है।