भिण्ड। पुलिस कप्तान रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत मालनपुर पुलिस को पांच-पांच हजार रुपए के तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार काफी समय से फरार चल रहे भूरी मिर्धा पुत्र राधेलाल, सोनू पुत्र भूरी मिर्धा, राजेश पुत्र भूरी मिर्धा निवासी माता का पुरा पिपरोली थाना गोहद को मालनपुर हॉटलाइन फैक्ट्री के पीछे से गिरफ्तार किया गया। यहां बता दें कि विगत नवंबर 2018 को मालनपुर पुलिस आरोपी को तलाशने माता का पुरा पिपरौली गई थी, तब उक्त लोगों ने एक राय होकर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमे आरक्षक गोविन्द शर्मा घायल हो गये थे। आरक्षक की रिपोर्ट पर गोहद थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी ओर भिण्ड पुलिस कप्तान ने उक्त आरोपियों पर पांच-पांच हज़ार रुपए की इनाम घोषित कर दी थी। तभी से पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी मुखबिर की सूचना पर मालनपुर पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।