मुरैना। नगरा थानान्तर्गत अटेर-पोरसा रोड पर विगत तीन माह पूर्व एक महिला की बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग जांच पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसमा तोमर पत्नी लाखन सिंह 55 वर्ष निवासी मडोखर में विगत 5 अप्रैल को अटेर-पोरसा रोड पर बाइक क्रमांक एमपी 06 एमएस 5783 के चालक ने तजी से वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग डायरी पर जांच के उपरांत आरोपी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।