तैयारियों को अंतिम रूप दिया : अधिकारियों को दिए निर्देश
दतिया। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ४ जुलाई को दतिया प्रवास पर रहेगी। कलेक्टर बीएस जामोद, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती ने स्थानीय सर्किट हाउस पर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम दतिया मनोज प्रजापति, एसई विद्युत, ईई पीडब्लूडी, महिला बाल विकास अधिकारी, एलडीएम, उप संचालक कृषि, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक यंत्री विद्युत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यपाल की समीक्षा बैठक में अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने जानकारी सारगर्भित, तथ्यात्मक एवं सचित्र होने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किट हाउस के अलावा चिरूला बॉर्डर, डगरई, कोतवाली, कंट्रोल रूम, पीताम्बरा पीठ आदि स्थानों पर जाकर व्यवस्थायें देखी एवं आवश्यक निर्देश निर्देश दिए। राज्यपाल श्रीमती बेन द्वारा ४ जुलाई को कोतवाली पहुंचकर स्कूली बच्चों से वार्तालाप की जायेगी। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चे समय पर उपस्थित हो।