विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी
दतिया। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल आज ४ जुलाई को दतिया प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। आप रात्रि विश्राम दतिया में करने के उपरांत आप ५ जुलाई को प्रात: ९ बजे दतिया से ओरछा के लिए प्रस्थान करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप ४ जुलाई को प्रात १०.१५ बजे झांसी सर्किट हाउस से प्रस्थान कर झांसी किले के पास स्टेट म्यूजियम की विजट करेगी। तदुपरांत आप झांसी किला पहुंचेगी और वहां से दोपहर १२.१० बजे झांसी से दतिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर १२.५० पर दतिया सर्किट हाउस पर पहुंचेगी। आप ४ जुलाई को ३ बजे से ३.३० बजे तक स्थानीय सर्किट हाउस पर अधिकारियों, एनजीओ, रेडक्रास सोसायटी, टीवी सोसायटी आदि से बातचीत करेगी। आप ३.३० से ४.३० बजे तक विभिन्न अधिकारियों के योजनाओं संबंधी प्रजेनटेशन को देखेगी। आप सांय ४.३० बजे से ५ बजे तक कोतवाली पुलिस स्टेशन दतिया पर छात्रों से वार्तालाप करेगी। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल सांय ५.१० से ५.४० बजे तक पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मॉ पीताम्बरा के दर्शन करेगी। आप ५.५० जे सर्किट हाउस पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेगी। आप ५ जुलाई को प्रात: ९ बजे ओरछा जिला निवा$डी के लिए प्रस्थान करेंगी।