दतिया। गुरूवार को शा.पी.जी. कॉलेज दतिया में बहुजन यूथ्स एण्ड स्टूडेंट फ्रंट के छात्र प्रतिनिधि स्वदेश बौद्घ के नेतृत्व में प्राचार्य डी.आर. राहुल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की कि कॉलेज में असामाजिक तत्वों के द्वारा तो$डफो$ड की जाती है एवं छात्राओं के साथ छे$डछा$ड की जाती है। कॉलेज के स्टाफ से भी बाहरी लोग अभद्रता करते है। इसे देखते हुए छात्रों के लिये आईसी व ड्रेस कोड लागू किया जाने की मांग है। इसके साथ खेल सामग्री की कमी से अवगत कराया। संगठन ने चेतावनी दी है कि असामाजिक तत्वों पर कॉलेज प्रशासन क$डी कानूनी कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वलों में प्रमुख रूप से लोकेन्द्र अहिरवार, सोनू पठारी, आकाश कुशवाह, सोमेन्द्र परिहार, हर्षवर्धन, धीरेन्द्र अहिरवार, कपिल कामद, अजय चंदेवा, शिवकुमार, पवन बौद्घ, अनुराग गौतम, शैलेन्द्र कुमार, संजय मगरैया, भूपेन्द्र गौतम, रोहित गौतम, महेश जाटव, आशीष गौतम शैलेन्द्र कुमार, अनिल भैया, एवरन गौतम, आनन्दप्रिय गौतम आदि उपस्थित थे।